RAIPUR CITY CRIME: रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित पेट्रोल पंप में चाकू से मारकर चोट पहुंचाने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
RAIPUR CITY CRIME: बता दें कि 7 जनवरी की रात्रि 9:30 बजे थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित पुजारी हाईवे फ्यूल्स में पैशन प्रो मोटर सायकल सवार अज्ञात 3 लड़के पेट्रोल भरवाने के लिये पेट्रोल पंप आये और जबरदस्ती पेट्रोल पंप का नोजल निकालकर अपने हाथ से खुद ही अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डालने का प्रयास किया।
RAIPUR CITY CRIME: जब वहां काम करने वाले कर्मचारी प्रशांत मिश्रा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो तीनों लड़के प्रशांत मिश्रा को मोटर सायकल में फ्री में पेट्रोल डालने बोले, कि उसके द्वारा फ्री में पेट्रोल डालने से मना करने पर तीनों लड़के प्रशांत मिश्रा को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा अपने पास रखें चाकू से उसके कमर पर मारकर चोट पहुंचाया। फिर तीनों मोटर सायकल में फरार हो गये।
RAIPUR CITY CRIME: थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, आहत, पेट्रोल पंप में कार्यरत अन्य कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
RAIPUR CITY CRIME: टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों द्वारा उपयोग किये जाने दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
RAIPUR CITY CRIME: इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण के आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी जग्गा धीवर, विनय सिंह चौहान उर्फ दादू एवं अयान कुरैशी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
RAIPUR CITY CRIME: जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू तथा प्रैशन प्रो मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
RAIPUR CITY CRIME: गिरफ्तार आरोपी
01-जग्गा धीवर पिता मनहरण धीवर उम्र 21 साल निवासी महात्मा गांधी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02.विनय सिंह चौहान उर्फ दादू पिता घनश्याम सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03.अयान कुरैशी पिता रहीम कुरैशी उम्र 19 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
RAIPUR CITY CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह0 सुल्तान, आर. हिमांशु राठौड़, प्रमोद बेहरा एवं राजिक खान तथा थाना टिकरापारा से सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, आरक्षक सुनील पाठक, अरुण ध्रुव, अश्वन साहू, रविन्द्र सिंह राजपूत, आनंद देव शर्मा एवं रूपलाल ध्रुवंसी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।