Pragati Vidyalaya: रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित प्रगति विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी ललिता मेहर ने भी शिरकत की। वहीं सम्मानीय अतिथि सुयश ठाकुर कैरियर काउंसलर, विशेष अतिथि रघुबर दयाल वर्मा, अध्यक्षता मेहुल कुमार वर्मा, संस्थापक डॉ. मनोज कुमार वर्मा आदि की उपस्थिति में आयोजन हुआ।
Pragati Vidyalaya: बता दें कि यह आयोजन प्रगति विद्यालय, सर मैडम-प्रिकल बॉयज युना कल्याण समिति की ओर से आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था। वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूल में कई आयोजन किए गए। वहीं रूप रंग सजाउ……..गाने पर बच्चों ने जबरदस्त डांस किया। इस दौरान दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।