CG Assembly

CG Assembly:विधानसभा में जल जीवन मिशन योजना और अवैध प्लॉटिंग का मुद्दा उठा, इन विधायकों ने किया सवाल, क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Assembly:रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन का मुद्दा गूंजा। बीजेपी विधायक गोमती साय ने जशपुर में जल जीवन योजना को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। विधायक ने पूछा कि जशपुर में अभियंता के कितने पद रिक्त हैं।विधायक ने कहा कि कई जगहों पर शिकायतें आयी है, क्या उन शिकायतों की कमेटी बनाकर जांच होगी।

CG Assembly:जवाब में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि विभाग पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है। उनके कार्यकाल में कामों में तेजी आयी है। अभी कमेटी बनाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हैंड पंप तक्नीशियन की नियुक्तियां की गयी है।

CG Assembly:अभियंताओं की भर्ती की प्रक्रिया भी की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में जल जीवन मिशन की क्या स्थिति थी सब जानते हैं। नई सरकार तेजी से इस योजना में काम कर रही है। योजना के तहत 77 फीसदी काम पूरे कर लिए गए हैं।

CG Assembly:धरसींवा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का मामला धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने उठाया. अनुज शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, कई स्थानों में अवैध कब्जा किया जा रहा है. अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी गलत जानकारी दी जा रही है. क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ?

CG Assembly:अवैध प्लाटिंग मामले का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, धरसींवा में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत में कार्रवाई की जा रही है. अब तक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण प्राप्त हुए हैं. अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.