बजरंगी हार्डवेयर

बजरंगी हार्डवेयर के द्वारा भव्य होली मिलन का किया आयोजन, रुकुम लाल वर्मा ने सभी लोगों को होली की दी बधाई, सुरक्षित होली मनाने की अपील

राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

रायपुर। बाजार चौक भनपुरी स्थित बजरंगी हार्डवेयर के संचालक रुकुम लाल वर्मा के द्वारा भव्य रूप से होली मिलन का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में रुकुम लाल वर्मा ने सभी सिविल कांट्रेक्टर, सभी पेंटर, बढ़ई, बिजली ठेकेदार आदि को आमंत्रित किया गया था। बता दें कि बजरंगी हार्डवेयर के संचालक रुकुम लाल वर्मा के द्वारा हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

बजरंगी हार्डवेयर के संचालक रुकुम लाल वर्मा ने होली मिलन में आए सभी लोगों को होली की अग्रीम बधाई दी। होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। रुकुम लाल वर्मा ने कहा-होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह लोगों के बीच खुशियां बांटने और आपसी भाईचारा, सौहार्द्र को मजबूत बनाने का दिन है। उन्होंने सभी लोगों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है।