BEMETARA NEWS

BEMETARA NEWS: गरीबों के चावल में डाका!, कैसे होता है तौल में खेल,

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

BEMETARA NEWS: गरीबों के चावल में डाका!, कैसे होता है तौल में खेल, ग्राम गुधेली सोसायटी में मनमानी हावी, 17 रुपए का शक्कर 20 में, 70 किलो चावल में 2 किलो चावल का हेराफेरी, हितग्राही क्या बोले….देखें पूरा वीडियो…

BEMETARA NEWS: रायपुर/बेमेतरा: जिले के ग्राम गुधेली के सोसायटी में पीडीएस चावल और शक्कर में कांटा मारने का मामला सामने आया है। यहां हर तौल में दो किलो चावल कांटा मारा जा रहा है। इतना ही नहीं हितग्राहियों को एक किलो शक्कर में सिर्फ 900 ग्राम शक्कर दिया जा रहा है। हैरानी कि बात तो यह है कि शक्कर की कीमत से 3 रुपए अतिक्ति पैसा भी वसूला जा रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने सोसायटी के सामने हंगामा भी किया और वीडियो भी बनाया।

 

 

BEMETARA NEWS: ग्रामीणों का आरोप है कि गुधेली और बोरसी के सरंपच की मिलीभगत से इस तरह के खेल को खेला जा रहा है। यह खेल लगभग 15 वर्षों से चल रहा है। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करने की तैयारी कर ली है।

BEMETARA NEWS: बता दें कि ग्राम गुधेली में सोसायटी संचालित हो रही है। यहां महिला समूह के नाम पर बोरसी सरपंच की बहन ने सोसायटी ली है। पद का फायदा उठाते हुए हितग्राहियों को लूटने का खेल खेला जा रहा है।

BEMETARA NEWS: चावल में डाका डालने की शिकायत पर हमारे संवाददाता ने गुधेली सोसायटी पहुंचे। इस दौरान नजारा ही कुछ अलग था। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जब हम 70 किलो चावल सोसायटी से खरीदे। उसी चावल को जब हम दूसरे जगह तौलाया तो 2 किलो चावल कम था। इस तरह चावल में तौल के नाम पर हितग्राहियों हक में डाका डाला जा रहा है। वहीं शक्कर में भी घोटला किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब हम शक्कर एक किलो खरीदे और दूसरे स्थान पर उस शक्कर को तौलाया तो 900 ग्राम ही निकला। इतना ही नहीं शक्कर की कीमत 17 रुपए हैं, लेकिन सोसायटी संचालिका 20 रुपए लिया जा रहा है। हितग्राहियों से लगभग 3 रुपए अतिक्ति वसूला जा रहा है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=Dsio5YWNMdk

 

BEMETARA NEWS: अब देखना होगा कि क्या प्रशासन जिम्मेदार और ग्ररीबों के हक मारने वालों पर क्या कार्रवाई करेगी। हालांकि ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करने की तैयारी कर ली है। गुधेली और बोरसी संरपंच का मिलीभगत तो नहीं..अगले एपिशोड में जल्द ही करेंगे खुलासा।