Raipur City Crime

Raipur City Crime : 5 अंतर्राज्यीय सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्ना रेड्डी पैनल से कर रहे थे आई.पी.एल. सट्टा संचालित…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur City Crime : रायपुर। दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी आर-555 आई.डी. पैनल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करने वाले 5 अंतर्राज्यीय आरोपी को राजधानी पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के दिल्ली के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप 4 नग, मोबाईल फोन 15 नग, चेकबुक 4 नग, पासबुक 6 नग, ए.टी.एम. कार्ड 22 नग, कैल्कुलेटर 1 नग तथा 01 नग वाईफाई राउटर जब्त किया है।

 

 

Raipur City Crime : बता दें कि एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 11 मई को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी अनिल आहूजा 48 वर्ष निवासी विकास विहार कालोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया, तो पता चला कि उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर पुलिस के टीम दिल्ली पहुंचकर दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिलाते आरोपी रोहित क्षेतिजा 24 वर्ष निवासी नरसिंहपुर मध्यप्रदेश, रविशंकर सिंह गोंड़ 24 वर्ष निवासी बलिया उत्तरप्रदेश, जीबनारायण पांडेय 40 वर्ष निवासी हरगाखांची नेपाल, शुभम निषाद 25 वर्ष निवासी कबीरधाम व ईस्सोरी प्रसाद पांडेय 37 वर्ष चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान अन्ना रेड्डी आर-555 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिससे आरोपियों के पास से लैपटॉप 4 नग, मोबाईल फोन 15 नग, चेकबुक 4 नग, पासबुक 6 नग, ए.टी.एम. कार्ड 22 नग, कैल्कुलेटर 1 नग तथा 1 नग वाईफाई राउटर सहित जुमला कीमती लगभग 4,00,000 रूपये जब्त किया है।