Akshaya Tritiya 2024: रायपुर। नगर सहित ग्रामीण अंचल में ग्राम तेंदुआ में शुक्रवार को अक्षय तृतीया (अक्ति) पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने गुड्डे व गुडिय़ों की शादी रचाकर अच्छी फसल के लिए अन्नपूर्णा से आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रसाद बनाकर लोगों को वितरण किया। इसके लिए आम पत्तों का मंडप सजाया गया। अन्य वर्षों की तुलना में इस साल यह पर्व उत्साह के साथ मनाया।
Akshaya Tritiya 2024: ग्राम तेंदुआ में गुड्डे-गुडिय़ों के बहाने शादी की रस्म अदायगी की गई। तेल-हल्दी चढ़ाकर, मुकुट बांधकर गुड्डा-गुड्डी को मंडप में बिठाया गया। लोक गीत गाए गए। घराती-बाराती की रस्म पड़ोसियों ने निभाई। बुजुर्गों ने बच्चों को आशीर्वाद दिए।
Akshaya Tritiya 2024: शुभ कार्यों की शुरूआत
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया को शादी के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किसी भी काम की शुरूआत की जा सकती है। कोई मुहूर्त, तिथि, पंचांग, दिनवार की जरूरत नहीं होती। इस दिन के सभी कामों का फल अक्षय होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खूब शादियां हुईं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपना कामकाज बंद कर त्यौहार मनाया।
Akshaya Tritiya 2024: इस तरह हुआ विवाह
Akshaya Tritiya 2024: अक्ति त्यौहार के एक दिन पूर्व चुलमाटी के बाद मंडपा छायन किया गया। जहां लड़की (पुतरी) पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाज के साथ पुतरा-पुतरी का विवाह एवं अक्ति भांवर हुआ। भांवर के बाद विदाई के बाद रात्रि में चौथिया का आगमन हुआ। बाजे गाजे के साथ चौथिया का स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पुतरा-पुतरी को आशीर्वाद दिया। बताया जा रहा है कि बकायदा अपने रिश्तेदारों को भी निमंत्रण दिया गया था।
Akshaya Tritiya 2024: इस अवसर पर रितिका, गरिमा, प्रियांशु, मयंक, समर, कुमकुम, परी, गितेश, इशान, सूर्या, राधे, साहू परिवार के आयोजन कर्ता दादी मां दुलारी बाई साहू सहित साहू परिवार मौजूद थे।