Attack on drug smuggling: 4 smugglers caught smuggling brown sugar and opium, police had laid a tight siege

नशा तस्करी पर प्रहार : ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी करते 4 तस्कर पकड़ाए, पुलिस ने रची थी सटीक घेराबंदी

Featured जुर्म

नशा तस्करी पर प्रहार : ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी करते 4 तस्कर पकड़ाए, पुलिस ने रची थी सटीक घेराबंदी

मुंगेली. नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए मुंगेली पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन बाज’ चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने ब्राउन शुगर और अफीम के साथ चार तस्करों को घेराबंदी कर दबोचा है. इनके पास से 3, 63, 225 रुपए की जब्ती की गई है.

दो बाइक से बिलासपुर से मुंगेली तस्करी

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, चार युवक दो अलग-अलग मोटरसायकलों पर सवार होकर बिलासपुर से मुंगेली की ओर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. चारों तस्कर ब्राउन शुगर और अफीम लेकर किसी बड़े ग्राहक तक नशीले पदार्थ को पहुंचाने की फिराक में थे.

मुखबिर की सूचना पर थाना जरहागांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस की अलग-अलग टीमों को ग्राम छतौना थाना के सामने मेन रोड पर अलग-अलग बिंदुओं पर तैनात किया गया. शाम के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी तस्करी को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने ग्लैमर और हीरो स्प्लेंडर प्लस को घेराबंदी कर रोक लिया गया, दोनों बाइक पर चार युवक सवार थे. आरोपियों की तलाशी करने पर 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर और 26.42 ग्राम अफीम बरामद किया गया. नशा तस्करी में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तलाशी के दौरान क्या मिला?

चारों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और अन्य सामान बरामद हुआ:

ब्राउन शुगर : 51.87 ग्राम (कीमत – ₹77,805)

अफीम : 26.42 ग्राम (कीमत – ₹26,420)

मोबाइल फोन : 03 नग (कीमत – ₹1,04,000)

मोटरसायकल : 02 नग (कीमत – ₹1,40,000)

कुल जप्ती मूल्य – ₹3,63,225

गिरफ्तार आरोपी
1. अभिषेक देवांगन (20 वर्ष) – बशीर खान वार्ड, मुंगेली

2. मयंक साहू (19 वर्ष) – बशीर खान वार्ड, मुंगेली

3. राजकुमार देवांगन (24 वर्ष) – विनोबा नगर, मुंगेली

4. साहिल ठाकुर (21 वर्ष) – शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 21, 22, 18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.