Best Compact Suv 2023 : मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से ये SUV मुकाबला करेगी। इस कार की लॉन्चिंग 15 मई को है। फिल्हाल इसे इंटरनेशनल मार्केट में ही लाया जा रहा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की पिछले कुछ कारों की सेल्स रिपोर्ट को देखें तो, SUV सेगमेंट टॉप पर है। ऐसे में जापान कार निर्माता कंपनी टोयोटा अब इस सेगमेंट में स्ट्रांग होल्ड पाना चाहती है। इसी चाहत के साथ कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है।

Best Compact Suv 2023 : टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकन
Best Compact Suv 2023 : यह कार की लंबाई लगभग 4.3 मीटर के पास देखने को मिल सकती है। मार्केट में इसी तरह की साइज वाली क्रेटा भी आती है। इसका व्हीलबेस 2,655 मिमी होगा, जिसकी तुलना में क्रेटा का व्हीलबेस 2,610 मिमी है। ऑन पेपर अर्बन क्रूजर आइकॉन अपनी प्रतिद्वंद्वी क्रेटा की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी। इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन मिल सकते हैं।
Best Compact Suv 2023 : टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के पावरट्रेन विकल्पों के साथ मिल सकती है। अर्बन क्रूजर आइकॉन एसयूवी को टोयोटा का 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर भी ऑफर किया जा सकता है। इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड और हाइब्रिड दोनों विकल्प पेश किए जा सकते हैं। भारत में लॉन्च की संभावनाओं की बात करें तो टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को यहां लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है। मारुति को टोयोटा ग्रैंड विटारा भी सलाई करती है। जो भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी सेजमेंट की कार है।
READ MORE: Amitabh Bachchan: आनन-फानन में कराया गया अस्पताल में भर्ती…अमिताभ बच्चन की कटी नस, फिर…
Best Compact Suv 2023 : Toyota की लिस्ट में Hyryder है, जो हर महीने लगातार बिक्री कर रही है। इसके अलावा, टोयोटा के पास इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडलों के लिए बहुत अधिक ऑर्डर लंबित हैं। इन कारों के लिए वेटिंग पीरियड 6 से 12 महीने के बीच है।