RAIPUR NEWS : रायपुर : रायपुर के वार्ड क्रमांक 5 भनपुरी में नवनिर्वाचित पार्षद अंबिका साहू को आज साहू समाज द्वारा तिलक, पुष्पहार, साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर बधाई दी गई। समाज के अध्यक्ष पूरन लाल साहू, महिला अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, नरेश साहू, बलदेव साहू, घनश्याम साहू, गिरधारी लाल साहू, हेमंत साहू, मनोहर साहू समेत समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे और अंबिका साहू को उनके जीत पर शुभकामनाएं दीं।
RAIPUR NEWS : इस अवसर पर अंबिका साहू ने समाज को एकजुट रहने का आश्वासन दिया और क्षेत्र में विकास की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे।
RAIPUR NEWS : इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख सदस्य और नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों ने उन्हें उनके विजयी मार्ग पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। अंबिका साहू की जीत को लेकर समाज में उत्साह और खुशी का माहौल है।