भूपेश सिर्फ एक परिवार की सेवा में लगे हैं : सीएम हिंमत

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

नवागढ़। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा के दौरान बस स्टैंड नवागढ़ में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गणेश चतुर्थी है। भगवान श्री गणेश सारे विघ्न हटा देते हैं। छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल को भी हटा देंगे। उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी बहनों माताओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मोदी जी ऐतिहासिक काम कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने चुनौती है कि एक नई सरकार बनाना है। भाजपा की सरकार बनाना है। छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा को हमें दूर-दूर तक लेकर जाना है। कांग्रेस की सरकार बनाने भूपेश बघेल ने झूठे वादे किए थे। छत्तीसगढ़ में एक भी काम नहीं हुआ। घोटालों में छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया है। जहां भी चुनाव होते हैं, भूपेश बघेल वहां तक जाते हैं। असम का चुनाव हुआ। भूपेश बघेल एक महीना असम में रुके। असम के कांग्रेस के भाई बंधुओं से पूछा कि भूपेश बघेल यहां आते हैं, आप लोगों को क्या बोला गया तो बताया गया कि जो भी पैसा खर्च होता है, वह यही देते हैं।

 

श्री बिश्व सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पैसा छत्तीसगढ़ की जनता के हित और राज्य के विकास में खर्च न होकर असम के चुनाव में खर्च होता है। प्रधानमंत्री पूरे देश में हर घर में समृद्धि लाने की कोशिश करते हैं। भूपेश बघेल सारा धन कांग्रेस के लिए ले जाने की कोशिश करते हैं। क्या एक परिवार की सेवा करने के लिए इन्हें चुना गया है? छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में घोटाले के लिए बदनाम हुआ है तो इसके लिए भूपेश बघेल जिम्मेदार हैं। नौकरी नहीं दे पाए। कहते हैं कि धान खरीदता हूं तो 600 रुपये एक्स्ट्रा देता हूं। मोदी जी 2100 देते हैं।यह क्यों नहीं बताते? पूरी कहानी बताओ, आधी कहानी मत बताओ। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री भी किसान निधि देते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि मैं असम से आया हूं। भूपेश बघेल ने असम के चुनाव के समय कहा था कि एक लाख लोगों को नौकरी देंगे। मैं दो तीन साल में 90000 लोगों को नौकरी दे चुका हूं। वह कहते थे छत्तीसगढ़ में 5 लाख नौकरी देंगे। बेरोजगारी भत्ता देंगे। न नौकरी दी न भत्ता दिया। हमें छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता नहीं चाहिए, रोजगार चाहिए। इन्होंने कहा था कि 10 लाख बेरोजगार युवाओं को भत्ता देंगे। एक लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देते हैं। नौ लाख बेरोजगारों का क्या होगा? 16 लाख बेरोजगार बेटा बेटी हैं। हमारे असम में भी बेरोजगार हैं।

 

लेकिन असम में जो बेरोजगार बेटा बेटी हैं, पहले साल 2 लाख बेटा बेटी को सरकारी नौकरी मिलकर रहेगा उन बेटा बेटियों को अपना रोजगार शुरू करने सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। जो लोग पढ़े लिखे होकर भी बेरोजगार हैं, उनको 3 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर दूंगा। ब्याज भी भरूंगा। लेकिन अपना कारोबार शुरू करने के लिए मैं बैंक अकाउंट में पैसा डाल रहा हूं। हम रोजगार देने का काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा रोजगार दे सकती है। यह मैं विश्वास से कहता हूं।

उन्होंने कहा कि जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ को प्रदेश बनाया तो विकास हुआ। उन्होंने सोचा था कि छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनेगा। लेकिन आज भूपेश बघेल की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। केवल गांधी परिवार को उपकृत करते हैं। मध्य प्रदेश की बहनों के खाते में भाजपा की सरकार सीधे पैसे भेज रही है। यह राशि 3000 करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने हमारी बहनों के लिए कौन सी योजना की है? उसके बारे में बताओ। असम में भी हम मां बहनों के अकाउंट में हर महीना 1250 रुपया पैसा देते हैं। यह राशि 14 सौ रुपए तक बढ़ जाएगी। हम भी 3000 तक पहुंचेंगे। भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि आपके पास सब कुछ है, आयरन ओर है, कोयला है लेकिन बहनों माताओं को आप क्या दे रहे हैं?

 

हेमंत बिश्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में सनातन विरोधी माहौल खड़ा किया है। कांग्रेस देश भर में हिंदू विरोधी माहौल बनाने में लगी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने बोला हिन्दू डेंगू मलेरिया कोरोना है। उनके दूसरे नेता ने बोला कि हिंदू एड्स है। कांग्रेस के अध्यक्ष के बेटा ने कहा कि हिंदू खत्म हो जाना चाहिए। मैं राहुल गांधी से बोलना चाहता हूं कि हिंदू भारत में 5000 साल पहले से था। हिंदू रहेगा और जब तक चांद और सूरज रहेगा, तब तक हिंदू रहेगा। ये लोग हिंदुत्व के खिलाफ बोलते हैं। राहुल गांधी कुछ नहीं कहते। अगर कांग्रेस का कोई नेता भूल से भी मुसलमान के खिलाफ एक शब्द भी बोलता तो उसी रात पार्टी से निकाल दिया जाता।

 

हम नहीं चाहते कि कोई मुसलमान के खिलाफ बोले लेकिन आप हिंदू के खिलाफ क्यों बोलोगे। हिंदू क्या मलेरिया है, हिंदू क्या डेंगू है, हिंदू क्या एड्स है? राहुल गांधी सुन लो चुनाव आएगा तो वोटिंग से कांग्रेस निबट जाएगी। भूपेश बघेल बोलते हैं कि मैं भी हिंदू हूं अगर हिंदू हो तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को रामलला के मंदिर लेकर जाओ। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर आए तब राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ। राहुल चुनाव में मंदिर मंदिर जाएंगे लेकिन रामलला के मंदिर में राहुल गांधी नहीं जाएंगे। हम तो हिंदू हैं आप भी हिंदू बन जाओ। चुनाव के समय में ही महाकाल के मंदिर जाते हैं हिंदू देवी देवता याद आते हैं जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो हिंदुओं को डेंगू मलेरिया एड्स बताते हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दू सभ्यता को बचाना है। हिंदू स्वाभिमान को बचाना है। हिंदू स्वाभिमान के खिलाफ कोई भी बात करेगा, उसे वोटिंग में सबक सिखा देना है। छत्तीसगढ़ में आप सबको भाजपा की सरकार लाना है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया। छत्तीसगढ़ की जो विरासत है, जो इतिहास है, छत्तीसगढ़ को भगवान ने जो दिया है, यह अच्छे काम के लिए खर्च किया जाएगा तो छत्तीसगढ़ भारत का सबसे पहले विकसित प्रदेश होगा, इसमें कोई संदेह नहीं। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पीछे धकेल दिया। असम छत्तीसगढ़ से भी आगे निकल गया।

 

मैं चाहता हूं छत्तीसगढ़ भारत का पहला नंबर का राज्य बने। इसके लिए आप लोगों को भाजपा की सरकार बनाना पड़ेगी। बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार मांगना पड़ेगा। रोजगार देना भूपेश बघेल के बस की बात नहीं है। रोजगार भाजपा देगी। प्रधानमंत्री जी ने विश्वकर्मा योजना देकर पूरे भारत के लिए बड़ा काम किया है। आवास योजना में प्रधानमंत्री शब्द है इसलिए भूपेश बघेल ने लाखों गरीबों को आवास योजना से वंचित कर दिया। असम में प्रधानमंत्री योजना भी चलाता हूं मुख्यमंत्री योजना भी चलाता हूं।उत्तर प्रदेश में भी दोनों आवास योजनाएं चलती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में न प्रधानमंत्री आवास मिलते हैं न मुख्यमंत्री के आवास मिलते हैं। केवल शराब मिलती है और कुछ नहीं। इसलिए भूपेश सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बना दें। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना देंगे तब देश में कोई समस्या नहीं रहेगी।

मंच को प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, जिला प्रभारी लखनलाल साहू, विधानसभा प्रभारी तोखन साहू, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल एवं जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह, सम्भागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व संसदीय सचिव सियाराम साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, दयावंत धर बांधे, मधु राय, नरेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, हरिकिशन कुर्रे, देवादास चतुर्वेदी, जगजीवन खरे, निमिराज सोनवानी, चन्द्रपाल साहू, अजय साहू, परस वर्मा, तानसेन पटेल, रामसागर साहू गिरेन्द्र महिलांग सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आपार जनसमूह उपस्थित रहे।