Railway BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों (Raipur Railway Station)की परेशानी कम नहीं हो रही है। इसी बीच खबर मिली है कि मंगलवार को एक भी ट्रेन का ठहराव रायपुर रेलवे स्टेशन में नहीं होगा उसके बदले उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें ठहरेगी। मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे ने आज भी कई ट्रेनों को रद्द किया है तो वहीं काफी ट्रेनें देर से भी चल रही है, यात्रियों का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
Railway BREAKING: रेलवे द्वारा उन्हें ट्रेन की टाइमिंग को लेकर ठीक तरह से सूचना नहीं दी जा रही है। हेल्प डेस्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। यात्री घंटों इंतजार कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा के दौरान ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के संबंध में जानकारी के लिए यात्री 0771-2252500 पर फोन कर सकेंगे।