Bijapur News: Two police personnel suspended, case of assault on technical assistant and panchayat secretary, investigation committee formed

Bijapur News : दो पुलिस जवान निलंबित,तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव से मारपीट का मामला, जांच समिति गठित

Featured जुर्म

Bijapur News : दो पुलिस जवान निलंबित,तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव से मारपीट का मामला, जांच समिति गठित

Bijapur News : बीजापुर: बीजापुर जिले के भैरमगढ़ जनपद पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे के साथ कुटरू एसडीओपी ब्रिज किशोर यादव और उनकी टीम द्वारा कथित रूप से की गई बेरहमी से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में भैरमगढ़ जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है और बीजापुर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

Bijapur News : पुलिस अधीक्षक ने की त्वरित कार्रवाई

Bijapur News : मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षकों दिवा जितेन्द्र और सोमारू उरसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह कदम उठाया गया है। साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच के नतीजों के आधार पर दोषी पाए गए कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Bijapur News : कलेक्टर ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति

Bijapur News : जिला कलेक्टर संबित मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष होंगे अपर कलेक्टर भूपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जबकि अन्य सदस्यों में एएसपी यूलेडन यार्क और एसडीएम भैरमगढ़ विकास सर्वे शामिल हैं। समिति को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Bijapur News : यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच अनुशासन व जवाबदेही की सीमा पर एक गंभीर बहस को जन्म दे रहा है। अब सभी की नजरें जांच समिति की रिपोर्ट और आगामी प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।