महासमुंद। CG ACCIDENT NEWS : जिले के अंतर्गत सरायपाली के ग्राम सिंघोड़ा में गनियारीपाली चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो बच्चियों और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य करने में भर्ती कराया गया है।
CG ACCIDENT NEWS : स्थानीय लोगों कहना है कि वह सभी माता के दर्शन करने सिंघोड़ा मंदिर आ रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक पीछे से गनियारीपाली चौक के पास उनको टक्कर मार दी। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव और घायलों को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
CG ACCIDENT NEWS : पुलिस ने बताया कि मृतक शरण यादव वेदपाली निवासी और सेवा यादव शिवराकुटा के निवासी थे। तो वहीं घायल भूपेंद्र यादव और उनकी बेटी निधि यादव और सेमिया यादव खरखरी के रहने वाले उन्हें भी चोट आई हैं। जिनका सरायपाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही घायल और मृतक के परिवार जन सरायपाली अस्पताल पहुंचे जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है।