CG Accident News :भीषण सड़क हादसा : मजदूरों की पिकअप पेड़ से टकराई, 1 ने मौके पर ही तोड़ा दम, 3 घायल
CG Accident News : गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में लोग दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं. रोक के बावजूद पिकअप में श्रमिक ढोए जा रहे हैं. गरियाबंद जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बारूका मोड़ के पास हुए भीषण हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
CG Accident News :जानकारी के अनुसार, केबल बिछई कार्य में लगे 7 श्रमिक पिकअप में सवार होकर पोंड से गरियाबाद की ओर आ रहे थे. नेशनल हाइवे 130 सी में बारूका मोड के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
CG Accident News :खैरागढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा ग्राम तेलीटोला और बरबसपुर के बीच हुआ है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग साइकिल से अपने ससुराल जा रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.