BIG ACCIDENT:बिलासपुर। बिलासपुर से बड़ी खबर हैं.सड़क हादसे में असिस्टेंट DEO की मौत हो गई है.घटना में DEO की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रायपुर की डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई-भाभी के कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर के भाई असिस्टेंट डीईओ विष्णु साहू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।
BIG ACCIDENT:रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनबैलेंस होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई।
BIG ACCIDENT:हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 2014 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं निधि। फिलहाल वे रायपुर कलेक्ट्रेट में ओआईसी भू अभिलेख हैं। बता दें, उनके पति का भी इसी तरह रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी।