CG Board results

CG Board results: एक बार फिर बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं बोर्ड में जशपुर की सिमरन तो 12 वीं बोर्ड में महक अग्रवाल बनी टाॅपर

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Board results: रायपुर 9 मई 2024। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज ठीक दोपहर 1230 बजें 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है।

CG Board results: इसी तरह 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप थ्री में आने वाले छात्रों में बलोदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 97 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अपना तीसरा स्थान बनाया है।10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 75.61 प्रतिशत रहा है,वहीं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम इस बार 80.74 रहा है।

आपको बता दे कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 10 हजार छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें से 2 लाख 62 हजार छात्र.छात्रांए 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के छात्र हैं।