Jammu and Kashmir:

CG CRIME NEWS: भिलाई में महिला चैन स्नेचिंग का शिकार, सूरजपुर में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, इधर 8वीं के छात्र ने लगाई फांसी

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CRIME NEWS:भिलाई/सूरजपुर/दंतेवाड़ा : भिलाई के वार्ड -20 में एक महिला चैन स्नेचिंग का शिकार हुई। बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पता पूछने के बहाने यह घटना अंजाम दी। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ़ अपराध दर्ज किया है। वैशाली नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG CRIME NEWS:सूरजपुर: दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर

CG CRIME NEWS:सूरजपुर: सूरजपुर जिले के नारायणपुर गांव में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एक मोटरसाइकिल सवार दवना से भंवराही जा रहा था, जबकि दूसरा सूरजपुर से रामानुजनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान 108 एंबुलेंस सेवा का भी समय पर लाभ नहीं मिल पाया। यह हादसा रामानुजनगर थाने के अंतर्गत हुआ है।

 

CG CRIME NEWS:दंतेवाड़ा – भांसी पोटाकेबिन में 8वीं के छात्र ने फांसी लगाई

CG CRIME NEWS: जिले के भांसी पोटाकेबिन में 8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही । पूरा मामला भांसी थाना क्षेत्र की है।