CG CRIME: Young man kidnapped, beaten and robbed, two accused arrested, main accused still absconding

CG CRIME : युवक को अगवा कर की मारपीट व लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Featured जुर्म

CG CRIME : युवक को अगवा कर की मारपीट व लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

CG CRIME : जगदलपुर। बस्तर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण, मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई। वहीं इस मामले के दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना की गई हैं।

CG CRIME : गिरफ्तार आरोपियों में नीलम नाग (22 वर्ष) निवासी बैला बाजार, जगदलपुर और संजू उर्फ पिंटू बघेल (22 वर्ष) निवासी दंतेश्वरी वार्ड, जगदलपुर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई की रात गीदम नाका के पास स्थित कबाड़ी यार्ड संचालक नितिन साहू और उसके साथी आयुष राजपूत ने खुर्शीद अहमद (34), निवासी कौशांबी (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जगदलपुर को जबरन वाहन में बैठाकर अजुनी फार्म हाउस ले जाया। वहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई और पूर्व में वाहन चलाते समय अवैध आय का आरोप लगाकर एक लाख रुपये की मांग की गई। धमकी देकर उसे हैदराबाद ले जाकर जंगल के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया।

CG CRIME : 2 अगस्त को पीड़ित के थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद बोधघाट थाना में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 140(2), 309(6), 133 BNS तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

CG CRIME : पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने आयुष राजपूत और मिथलेश साहू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी नितिन साहू और आयुष राजपूत की तलाश अब भी जारी है।