CG Job Alert दुर्ग : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 217 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन 7 जून से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून तक है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक साइकोलॉजिस्ट (क्लीनिकल), सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,असिस्टेंट, फार्मासिस्ट सहित अलग-अलग पदों पर कुल 217 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपए से लेकर 31,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।पात्र आवेदक जिले की आधिकारिक वेबसाइट durg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।