CG NEWS: Attempt to rob a jewelry shop, masked miscreants attacked the shop owner and shot his daughter...

CG NEWS: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान संचालक पर हमला कर बेटी पर चलाई गोली…

Featured

CG NEWS: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान संचालक पर हमला कर बेटी पर चलाई गोली…

CG Crime : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार रात एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में दो नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुसे। इस दौरान बदमाशों ने दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया पर हमला किया और उनकी बेटी नेहा बरड़िया पर एयर पिस्टल से गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गई। भंवरलाल भी हमले में चोटिल हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

CG Crime : बता दें कि घटना रात 8.40 बजे की है, जब बदमाशों ने दुकान में घुसकर पहले भंवरलाल के सिर पर हथियार के बट से वार किया। बीच-बचाव करने आई नेहा पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे उनके पैर में गोली लगी। इसके बावजूद नेहा ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

CG Crime : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नकाबपोश बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। एसपी सूरज सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।