CG NEWS: Health Minister Shyam Bihari Jaiswal reached Jagdalpur, said Bastar will be malaria free, assured that super specialty hospital will be operational in 2 months

CG NEWS : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे जगदलपुर कहा बस्तर होगा मलेरिया मुक्त,दिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 2 महीने में चालू होने का आश्वासन

Featured जुर्म

CG NEWS : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे जगदलपुर कहा बस्तर होगा मलेरिया मुक्त,दिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 2 महीने में चालू होने का आश्वासन

CG NEWS : जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद जगदलपुर पहुंचे हैं आज वह जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का मुआयना करेंगे ।इसके बाद वह बुधवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर का दौरा करेंगे, वहीं गुरुवार को सुकमा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे।

CG NEWS : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बस्तर संभाग के पांच जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।आज जगदलपुर में स्थानीय सर्किट हाउस में महापौर सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि वह तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर क्षेत्र में स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लेंगे जिसमें वह स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे तथा अस्पताल का दौरा कर वास्तविक स्थिति का मुआयना करेंगे।

CG NEWS : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का लक्ष्य की गांव की अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे इस परिपेक्ष में वह बस्तर दौरे पर पहुंचे हैं जिसमें देखेंगे की सरकार द्वारा विगत डेढ़ साल में किए गए कार्य किस हद तक धरातल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले में मलेरिया मुक्त अभियान का 12 वाँ चरण चल रहा है सरकार बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बस्तर जिले में 16 लाख लोगों का मलेरिया टेस्ट डोर टू डोर किया जाना है जिसमें हमने लगभग डेढ़ लाख टेस्ट पूरे कर लिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दवाइयां की कोई कमी नहीं है यदि किसी जिले में कमी है तो वहां के जिले के CMHO को दवाई खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।

CG NEWS : उन्होंने डिमरापाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शीघ्र शुरू होने का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व में भी उन्होंने घोषणा की थी परंतु घोषणा पूरी नहीं हो पाई थी, किंतु इस बार पीपीपी मोड पर अस्पताल का संचालन किया जाएगा जिसके लिए हैदराबाद के बड़े अस्पताल कॉन्टिनेंटल से करार पूरा कर लिया गया है और आने वाले 2 महीने में केंद्रीय गृहमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा अस्पताल का उद्घाटन करवा कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।