CG News: Traffic police crackdown on stunt bikers, fined 38 thousand rupees after making them stand like a rooster

CG News : स्टंटबाज बाइकर्स पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, मुर्गा बनाकर 38 हजार का जुर्माना वसूला गया

Featured जुर्म

CG News : स्टंटबाज बाइकर्स पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, मुर्गा बनाकर 38 हजार का जुर्माना वसूला गया

CG News : दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्टंटबाज बाइकर्स पर शिकंजा कसा है। “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत इन युवकों को सड़क पर खतरनाक स्टंट करते रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना 22 मई 2025 को दुर्ग के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुई, जहां ये युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए व्हीली, ड्रिफ्टिंग और अन्य जोखिम भरे स्टंट कर रहे थे।

CG News : यातायात विभाग को शिकायतें मिली थीं कि कुछ बाइकर्स ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस पर एक विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों बाइकर्स को मौके पर पकड़ा। सभी को पहले सार्वजनिक रूप से ‘मुर्गा’ बनाया गया और फिर *मोटर व्हीकल एक्ट, 1988* की विभिन्न धाराओं जैसे – धारा 194D (बिना हेलमेट), धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग), और धारा 177 (अन्य उल्लंघन)* के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

CG News : चारों पर कुल मिलाकर ₹38,000 का जुर्माना** लगाया गया और उनकी बाइक्स को जब्त कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने इन युवकों को भविष्य में इस तरह की हरकत से बचने की सख्त चेतावनी भी दी है। यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।