CG NEWS: Utkal Samaj distributed Mahaprabhu's Khaja Prasad to the devotees during Bastar Gocha Mahaparva

CG NEWS :उत्कल समाज ने बस्तर गोंचा महापर्व में भक्तों को महाप्रभु का खाजा प्रसाद किया वितरण

Featured जुर्म

CG NEWS :उत्कल समाज ने बस्तर गोंचा महापर्व में भक्तों को महाप्रभु का खाजा प्रसाद किया वितरण

CG NEWS :धीरज मेहरा /जगदलपुर : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर गोंचा महापर्व के बाहुड़ा गोंचा के शुभ अवसर पर उत्कल समाज द्वारा सिरहासार चौक व भैरम मंदिर पंचपथ चौक में जगन्नाथ प्रभु का खाजा प्रसाद नगर के श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। यह पहली बार हुआ है, जब उत्कल समाज द्वारा नगर में खाजा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

CG NEWS :इस आयोजन हेतु उत्कल समाज द्वारा पांच किंवटल खाजा व बूंदी प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया, इस पुन्य कार्य के दौरान श्रृद्धालुओं को प्रसाद सेवा वितरण में महापौर संजय पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानीग्राही, कुबेर देवांगन ,समाज अध्यक्ष राजेश दास, सचिव सुमित महापात्र, उपाध्यक्ष मथुरा तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव अच्युत सामंत, संगठन सचिव रमेश नंद कार्यकारणी सदस्य प्रदीप महापात्र, राकेश रथ, असीम दास,अतुल दास ,अशोक दास , मीडिया प्रभारी रविन्द्र दास,उत्कल युवा विंग पवन मिश्रा, आशीष दास, महिला विंग निरूपमा दास व महिला सदस्य एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।