CG Update on Weather:रायपुर। मौसम को लेकर बड़ी खबर है। गर्मी के दिनों में बारिश (CG Update on Weather)के मौसम की तरह हो गया है। जब से होली गुजरा है तब से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं मई माह में बारिश कि मौसम की तरह बारिश हो रही है।
CG Update on Weather:वहीं छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम का मिजाज नरम ही दिख रहा है। सुबह तेज धूप से दिन की शुरूआत के बाद दोपहर के बाद मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। मई माह के पहले तीन दिनों में ठंड का अहसास लोगों हुआ है। सप्ताह भर से हो रही बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आयी है।
CG Update on Weather:रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये रहने और अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है, वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर तक फैला है।
CG Update on Weather:मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने की संभावना है। इसके कारण उसी क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनेगा। जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा। ये लो प्रेशर एरिया 8 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा जो 9 मई को साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा।
CG Update on Weather: ईस्ट बंगाल की खाड़ी में ना जाने की सलाह
CG Update on Weather:इसे देखते हुए आईएमडी ने मछुआरा समाज के लोगों को साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी में ना जाने की सलाह दी है। उधर, निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का मानना है कि 2023 की पहली छमाही में किसी भी ट्रॉपिकल साइक्लोन के आने की बहुत कम संभावना है। पिछले 4 साल में ऐसा नहीं हुआ है।
READ MORE: TECHNOLOGY WEB : ये है दुनिया का सबसे महंगा फोन, खासियत जानकार हो जायेंगे हैरान