CG Weather: रायपुर 11 जुलाई 2023। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कियाहै। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 4 जिले राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर माध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और आसपास के स्थानों पर आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है।
CG Weather: हालांकि राजधानी रायपुर में भी बादल छाये हुए हैं, वैसा ही कुछ हाल अन्य जिलों का भी है। राजधानी रायपुर के मौसम के बारे में विभाग का कहना है कि राजधानी में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। हालांकि अधिकांश वक्त बादल छाये रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी।