CGBSE Board Result: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी, इस जिले के स्टूडेंट ने किया टॉप, यहां देखें अपना रिजल्ट…

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CGBSE Board Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षार्थियों की रिजल्ट जारी कर दिया है। माशिमं की चेयरमैन रेणु पिल्ले और सिकरेट्री पुष्‍पा साहू ने नतीजे ने जारी किया। 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। 10th बोर्ड रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा है। जशपुर की सिमरन शाहबा 99.50 अंकों के साथ टापर है। वहीं गरियाबंद की होनिशा 98.83, जबकि जशपुर के ही श्रेयांश कुमार 98.33 रहे हैं।

 

 

CGBSE Board Result:  इस बार दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 6 हजार 578 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें 12वीं के 2.61 लाख और 10वीं के 3 लाख 45 हजार 543 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे। बता दें, हर साल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम हर साल 10 मई तक जारी होते हैं। इस साल भी CGBSC ने 10 मई से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिये हैं।

 

CGBSE Board Result: ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

 

 

 

01. छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।

02. होम पेज पर CG result portal पर जाएं

03. फिर CGBSC 10th, 12th Result 2024 पर क्लिक करें।

04. रोल नंबर दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें।

05. आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।