Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल या कांग्रेस बनाएगी दोबारा सरकार, पढ़िए Exit Poll के अनुसार छत्तीसगढ़ में किसकी बन रही सरकार

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:रायपुर। तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान खत्म होते ही शाम पांच बजे सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल जारी कर दिए हैं। सबसे पहले छत्तीसगढ़ का एक्जिट पोल जारी किया गया है।

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:एक्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। सर्वे के अनुसार भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल रही है। वहीं कांग्रेस 40-50 सीटों का आंकड़ा बताया जा रहा है।

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:बता दें कि पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ था। यह 2018 से कुछ कम था। तब 76.88 मतदान हुआ था। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है। यहां भूपेश बघेल सीएम हैं। आज तक एक्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है। वहीं बीजेपी को बहुमत के करीब बताया जा रहा है।

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया था। छत्तीसगढ़ में दो हिस्सो में वोटिंग हुई थी। पहले हिस्से में बस्तर (नक्सल प्रभावित हिस्से) में मतदान हुआ था।

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान सात नवंबर और 17 नवंबर को पूरे हुए. इसके बाद से ही जनता को इंतजार है यह जानने का कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है।

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE:क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता की कमान हासिल करेगी या फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता लौटेगी? फिलहाल, इसका फाइनल फैसला तो 3 दिसंबर को होगा।