11 month Recharge plan Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio (Reliance Jio )ग्राहकों को लिये एक से बढ़कर एक धाकड़ प्लान लांच करते रहती है। आज हम ऐसे ही धाकड़ प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको दीवाना बना देगा। रिलायंस जियो ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए। अलग-अलग प्रीपेड प्लान तैयार करती है। और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास करती है।
11 month Recharge plan Reliance Jio: जियो हमेशा से ग्राहक बेस्ड व किफायती प्लान मुहैया कराती है। जिसके लिए चर्चा में बनी रहती है। आज हम जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। वह भी बेहद किफायती प्लान है। जिस प्लान को लेने के बाद आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
11 month Recharge plan Reliance Jio: कंपनी ने अब जो प्लान लायी है। वह बेहद कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों फायदा देने वाली है। 895 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेउ कालिंग मिलने जा रही है।दरसल यह एनुअल प्लान है। 895 रुपये के इस एनुअल रिचार्ज प्लान में एक रिचार्ज में आपको 11 महीने का अनलिमिटेड कालिंग सहित कई अन्य सुविधा मिलने जा रही है।
11 month Recharge plan Reliance Jio: जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स के लिए फायदे ही फायदे हैं। यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। जो सिर्फ जियो फोन यूजर्स को ही मिलने जा रहा है। अगर आपके पास जियो फोन है तो आप इसका आनंद ले सकते हैं। जियो के 11 महीने वाले इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की कुल 12 साइकिल मिल रही है। इस दौरान आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिलने जा रहा है। आपको पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलने जा रही है। अब आपको बार-बार रिजार्ज नहीं कराना होगा।
11 month Recharge plan Reliance Jio: कंपनी इस दौरान पूरे 11 महीने तक 2जीबी डेटा देने जा रही है। जिससे आप इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। ऐसे में यह प्लान आपके लिए बेहद किफायती व यूजफूल हो जाता है। इस तरह से इस प्लान में आपको कुल 24जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको हर महीने 50 रटर भी मिलने जा रहा है।
READ MORE: Maneka Gandhi: महिला सांसद कीचड़ में गिरी, जानिए फिर क्या हुआ, देखें वीडियो