रायपुर: 2024 देश का नौवा राष्ट्रीय योगाओलंपियाड प्रतियोगिता का समापन मैसूर (कर्नाटक) में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में पूरे भारत के प्रत्येक राज्यो, केन्द्र शासित राज्य और केन्द्रीय विद्यालय संगठन,विद्या भारती से कुल 404 छात्र छात्राएं प्रतिभागी और 110 कोच मैनेजर 24 ज्यूरी मैम्बरो ने पार्टीसिपेट किये। इसमें मिडिल स्कूल से =4 बालक= 4 बालिका कुल =8 हाई स्कूल =4 बालक =4 बालिका कुल=8 इस प्रकार हर राज्यो से =16 छात्र-छात्राओं टीम आते है।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड सन् 2016 दिल्ली में एन.सी.ई.आर.टी. में आयोजित हुआ जो कि सन् 2022 तक दिल्ली में ही आयोजित होता रहा।गत वर्ष सन् 2023 को भोपाल ( मध्य प्रदेश) में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में आयोजित हुआ था । इस वर्ष 2024 में मैसूर (कर्नाटक) के क्षेत्रिय शिक्षा संस्थान में सम्पन्न हुआ। हमारे छत्तीसगढ़ राज्य से 16 विद्यार्थी ने भाग लिया जिसमें 4=बालक =4 बालिका मिडिल स्कूल से कुल =8 ।और 4= बालक =4 बालिका कुल 8=हाई स्कूल से । जिसका चयन, विकास खंड,जिला ,संभाग ,और राज्य से चयनित होकर 16 छात्र-छात्राए जाते हैं।
यह प्रतियोगिता दिनांक 18 मई से 20 मई तक मैसूर के क्षेत्रिय शिक्षा संस्थान में संपन्न हुआ, समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार जी राष्ट्रीय शिक्षा सचिव दिल्ली भारत सरकार, अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार सकलानी जी संचालक एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली कार्यक्रम संयोजक श्री वाई श्री कांत जी प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान मैसूर के आतिथ्य में आर.आई.ई.मैसूर के मुक्ताकाश मंच में सम्पन्न हुआ।
इस राष्ट्रीय योगाओलंपियाड प्रतियोगिता में हमारे छत्तीसगढ़ से मिडिल स्कूल बालक तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी बालक हमारे भनपुरी मिडिल स्कूल से हैं। राष्ट्रीय योगाओलंपियाड प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को हमारे शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती दिव्या मिश्रा , सहायक संचालक खेल श्री अनिल मिश्रा, संभागीय संचालक लोक शिक्षण श्री राकेश पाण्डेय संभागीय सहायक संचालक क्रीडा श्री अमर दास कुर्रे जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर डॉ विजय कुमार खण्डेलवाल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आई. पी . वर्मा ,का विशेष सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में दल प्रबंधक कोच डॉ छगनलाल सोनवानी ,कोच श्री सुरज यादव, सुश्री डाली यादव, श्रीमती महिमा शुक्ला और श्री ई लक्ष्मण राव थे जिसके नेतृत्व में यह जीत हासिल हुई।