CRICKET: Shubman Gill becomes the new captain of India, Pant will be the vice-captain, team announced for England tour

CRICKET : शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान, पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित

Featured

CRICKET : शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान, पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित

CRICKET : नई दिल्ली. शुभमन गिल भारत के नए कप्तान बनाए गए हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को टेस्ट टीम की घोषणा की. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने कहा कि शुभमन गिल टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी.

CRICKET : भारतीय टेस्ट टीम में पांच महीने में भारी बदलाव हो गया है. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में कम से कम 5 बदलाव हैं. भारतीय टीम में सबसे चौंकाने वाला बदलाव करुण नायर की वापसी रही है. वे 8 साल बाद टीम में लौटे हैं. दूसरी ओर, सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. शमी ने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था.

CRICKET : शुभमन पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान

CRICKET : शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर अजित आगरकर ने कहा, ‘वे बहुत युवा हैं. हमने उनमें सुधार देखा है. भारतीय टीम की कप्तानी करना बहुत दबाव वाला काम है लेकिन हमें उनसे उम्मीद है.’ शुभमन गिल भारत के तीसरे सबसे कम उम्र के कप्तान होंगे. आज जब टीम की घोषणा हुई है तब उनकी उम्र 25 साल 258 दिन है. सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री ने जब पहली बार भारत की कप्तानी की थी तब उनकी उम्र शुभमन से कम थी. सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे. टाइगर पटौदी ने जब पहली बार देश की कमान संभाली तब उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी.

CRICKET : जसप्रीत बुमराह खेलेंगे 3 या 4 टेस्ट

CRICKET : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. चीफ सेलेक्टर ने यह भी बताया कि बुमराह सीरीज में तीन या चार मैच ही खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है.

CRICKET : भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.