elections in chhattisgarh

elections in chhattisgarh: कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री कौन होगा? राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया ये जवाब

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

elections in chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज है। स्टार प्रचारकों का लगातार दौरा हो रहा है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के 75 पार के नारों को सही साबित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पूरे प्रदेश में माहौल दिख रहा है। कांग्रेस ने जो वादा किया था, उन वादों को पूरा किया जा रहा है। जनता का विश्वास कांग्रेस ने जीता है।

elections in chhattisgarh: वहीं CM चेहरा को लेकर पूछे गये सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जो विधायक चुनकर आयेंगे, वहीं फैसला करेंगे, कि आखिर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। खड़गे के बयान के वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पास खड़े थे, इस बयान के बाद वो मंद-मंद मुस्कुराते दिखे। आपको बात दें कि खड़गे ने आज सुकमा और महासमुंद, दो जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया।