-फर्जी सर्टिफिकेट घोटाला: दिव्यांगों का ऐसी प्रदर्शन
-तेज धूप में सड़क पर घिसटते हुए
-शासन-प्रशासन की लापरवाही
-गुलाब सिंह राजपूत को बर्खास्त करने की मांग
-संघ ने दो फर्जी दिव्यांगों के सर्टिफिकेट होने का किया खुलासा
-जांच में नहीं पाई गई दिव्यांगता, फिर भी कर रहे हैं नौकरी
-फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर फर्जी दिव्यांग हजारों की संख्या में कर रहे है सरकारी ……
-छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ का बड़ा आरोप
-दिव्यांगजन स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटले को लेकर छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ ने मुंगेली के पड़ाव चौक से कलेक्टोरेट तक दिव्यांगजन स्वाभिमान यात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन शामिल हुए। दिव्यांगों के प्रदर्शन और आक्रोश का नजारा देख हर कोई सन्न रह गए थे। दिव्यांगों में कोई बैसाखी के सहारे, कोई ट्राइसाइकिल के सहारे, कोई जमीन पर ही हाथों के सहारे घिसटते हुए नजर आए। इस दौरान हर कोई नजारा देख लोगों की आंखे नम हो गई। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली बिलासपुर की ओर आगे बढ़े। आज बिलासपुर में प्रदर्शन के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे। कल यानि 27 तारीख को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गुलाब सिंह राजपूत और डॉ.एम के राय को बर्खास्त करने की मांग की है। मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि गत 2 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा फर्जी दिव्यांगों का पहचान कर शिकायत किया जा रहा है। फर्जी दिव्यांग प्रमाणित होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा उन सभी फर्जी दिव्यांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। करीब 150 से अधिक फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों के खिलाफ शिकायत की गई थी। मुख्य सचिव, सचिव, संचालक से लेकर सभी विभाग के मंत्रियों से मिलने के बाद भी किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं कर रहे है।
हम कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हुए हैं। साथ ही 27 तारीख को मुख्यमंत्री निवास और राजभवन की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी दिव्यांग बनकर कई लोग नौकरी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक दिव्यांग भीख मांग रहे है और नौकरी के लिए भटक रहे हैं। हमारी मांग है कि सभी फर्जी दिव्यांगों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाएं।
छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के फर्जी सर्टिफिकेट होने का खुलासा करते हुए कहा कि फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे वे अभी भी नौकरी कर रहे हैं और उन पर जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों की ओर से ऐसे ग्रामीण विस्तार अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग की गई है। पिछले दिनों इस मुद्दे पर संघ ने पत्रवार्ता भी की है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।