CG News:

गरियाबंद: चौबेबांधा में युवक की सर कुचलकर हत्या- जांच में जुटी पुलिस

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

डीके ठाकुर- गरियाबंद-राजिम – नवापारा । राजिम नगर से लगे गांव चौबेबांधा में शीतला तालाब के बरगद पेड़ के नीचे एक युवक के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं। मामला गरियाबंद जिले के थाना राजिम से संबंधित होने के कारण सूचना मिलते ही राजिम पुलिस पहुंच कर घटना स्थल का मुआइना करने के पश्चात शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले में आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं ।

 

 

 

मंगलवार- बुधवार रात्रि में घटित इस घटना के संबंध में आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि संभवतः युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचल कर की हैं । मृतक युवक की पहचान टोमन लाल पटेल (उम्र 36 वर्ष ) के रुप में की गई हैं। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही हैं ।