Ghaziabad School Bus Fire

Ghaziabad School Bus Fire : स्कूल बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, 16 बच्चों का सफल रेस्क्यूool Bus Fire : स्कूल बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, 16 बच्चों का सफल रेस्क्यू

Featured मनोरंजन

Ghaziabad School Bus Fire News: गाजियाबाद के कौशांबी में एक स्कूल बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही बस का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस में सवार करीब 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। आग बुझाने के बाद बस को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।

Ghaziabad School Bus Fire News:मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी और कौशांबी थाने के पीछे इसमें आग लगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। श्री रेजिडेंसी इलाके में स्कूल बस में आग लगने की सूचना पर दमकल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी, जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े और समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Ghaziabad School Bus Fire News:घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों में भी हलचल मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। बच्चों के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, और अपने बच्चों को सुरक्षित देख उन्होंने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। यह बस दिल्ली के प्रीत विहार स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी।