गोलबाजार थाना पुलिस द्वारा गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, इतने लाख का गांजा बरामद
रायपुर। गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल श्री पैलेश के रूम नंबर 102 से पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो 614 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपये है, बरामद की गई है।
दिनांक 16 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में दो व्यक्ति गांजा रखे हैं और उसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सत्येंद्र गिरी (उम्र 19, निवासी धौलपुर, राजस्थान) और देशराज सिंह (उम्र 21, निवासी भरतपुर, राजस्थान) के रूप में बताई।
दोनों आरोपियों के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में सउनि टी.पी. शुक्ला, आरक्षक संजय शुक्ला, किशन गायकवाड़ एवं विकास सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस गांजा तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है।