Good governance festival 2025: Camp for redressal of complaints and demands received in Nagar Palika

सुशासन तिहार 2025 नगर पालिका मे प्राप्त शिकायत मांगों का निराकरण शिविर

Featured

सुशासन तिहार 2025
नगर पालिका मे प्राप्त शिकायत मांगों का निराकरण शिविर

बचेली, फकरे आलम।सुशासन तिहार 2025 मे नगर पालिका बड़े बचेली मे तृतीय चरण समाधान शिविर का नगर का तृतीय शिविर कार्यालय नगर पालिका मे 16.05.2025 दिन शुक्रवार को सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजू जायसवाल नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया यह शिविर वार्ड 06 एवं 07 मे प्राप्त शिकायत मांग के निराकरण के लिए किया गया आज के कार्यक्रम मे 63 आवेदन थे जिसमे 63 आवेदनों का निराकरण किया गया एवं आवेदकों को जानकारी दी कार्यक्रम मे नगरीय प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ विभाग, राजस्व विभाग, मेडिकल मोबाइल यूनिट, स्कुल विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे आज के कार्यक्रम मे अध्यक्ष नगर पालिका के द्वारा 15 वें वित्त से स्वीकृत 2 नग टिप्पर का हरी झंडी दिखाई एवं नगर मे कचरा प्रबंधन मे मिल का पथर साबित होंगी कार्यक्रम मे वार्ड वासियों द्वारा पेंसन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पानी समस्या का समाधान किया गया कार्यक्रम मे पार्षद श्री धंसिंग नाग, पार्षद श्रीमती विलाशनी नाग, पार्षद श्री दीपक सरकार, पार्षद श्री सलीम रजा उस्मानी, पार्षद श्री संजीव साव, पार्षद श्रीमती बिना साहू, पार्षद श्रीमती झीलकी, पार्षद श्री विजय भोगामी,पार्षद श्री मनोज साहा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी टी एम कृष्णा राव, उप अभियंता श्री संतोष कुमार नेगी, उप श्रम निरीक्षक श्री अमर यादव उपस्थित रहें है