RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: 30 से 40 लाख का खेला, कोयले में पत्थर मिलाकर करता था ये खेल, फिर धरसींवा थाना पुलिस के सामने उगल दिया राज, चार आरोपी गिरफ्तार

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खदान से आने वाले कोयले में पत्थर मिलाकर प्लांट तक सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को धरसींवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दरअसल ये चारों आरोपी लंबे समय से कोयले की हेराफेरी कर रहे थे।

RAIPUR CRIME: मिली जानकारी अनुसार आरोपियों द्वारा खदान से आने वाले कोयला में पत्थर मिलाकर कोयले की चोरी की जा रही थी। वहीं चोरी किए गए कोयले के वजन के बराबर उसमें पत्थर मिलाकर बंदरबाट किया जा रहा था।

RAIPUR CRIME: विगत दिनों से प्लांट में घटिया क्वालिटी के कोयले की वजह से प्लांट के मशीनों में खराबी आने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी विवेक चौधरी उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ने कोयले की गुणवत्ता संबंधी शिकायत धरसींवा थाना में दिया । प्रार्थी से प्राप्त सूचना के अनुसार घटिया किस्म के कोयले को वजह से प्लांट की मशीन खराब हो रही थी।

RAIPUR CRIME: पुलिस को प्राप्त सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई । जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया को जब प्लांट में कोयले सप्लाई करते थे तो उस दौरान कोयले का परीक्षण होता था। परीक्षण के समय अच्छी क्वालिटी के कोयले को परीक्षण के लिए दिया जाता है। जिससे परीक्षण में पास हो जाने के बाद कोयले को प्लांट में सप्लाई करते थे ।

 

RAIPUR CRIME: -30 से 40 लाख का कर चुके है गबन, उसी पैसे से कर लिया शादी

 

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक 30 से 40 लाख रुपए का अवैध कोयला बेच चुके हैं। उसी पैसे से आरोपी लीलाधर साहू उम्र 27 वर्ष टेकरी निवासी ने अपनी शादी भी कर डाली। वहीं अन्य आरोपियों के कब्जे से जमीन के पेपर और दो पहिया वाहन जब्त किया गया है ।सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

RAIPUR CRIME: -गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1-लीलाधर साहू उम्र 27 वर्ष पिता कृपाराम साहू टेकरी विधानसभा निवासी

2-रविन्द्र वर्मा पिता पीलासिंह वर्मा उम्र 28 वर्ष चरौदा निवासी

3-परसराम निषाद उम्र 23 वर्ष पिता गजानन निषाद खूड़मुड़ी

4-मेघनाथ निषाद उम्र 26 वर्ष , पिता मिलन निषाद उम्र खूडमुड़ी निवासी है

 

READ MORE: AUTOMOBILE NEWS :कार लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, नई हो या सेकंडहैंड, कार लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो…