cg crime

CG CRIME: मोहब्बत का अंत: प्रेमी ने दीवार पर लिखा…‘जाओ मेरी जान अब लौट कर नहीं आऊंगा, तुम खुश रहना

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CRIME:रायपुर/अंबिकापुर। CG CRIME: मोहब्बत और धोखा फिर अंत में मौत. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से सामने आया है. युवक ने पहले सुसाइड में लिखा है कि, ‘जाओ मेरी जान अब लौट कर नहीं आऊंगा, तुम खुश रहना’ फिर मौत को गले लगा लिया। अब इस मामले को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है. मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

 

CG CRIME:जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरडीह का रहने वाला पंकज टोप्पो 5 दिन पहले ही अपने मामा जीतन बघेल के साथ मजदूरी की तलाश में अंबिकापुर आया था। मामा जीतन अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर में दुलाल मंडल के मकान में किराए से रहता है। यहां वो भांजे पंकज को भी लेकर आ गया। 3 दिन मजदूरी करने के बाद जीतन 1 मई को ग्राम सरडीह में शादी में शामिल होने के लिए चला गया।

CG CRIME:3 मई की शाम करीब 5 बजे वह अपनी पत्नी बसंती के साथ सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में पहुंचा, तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज देने और मोबाइल पर कॉल करने के बाद भी भांजे पंकज ने दरवाजा नहीं खोला, तो इसकी सूचना उसने मकान मालिक दुलाल मंडल को दी। जब दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो पंकज का शव साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

CG CRIME:इसके बाद तुरंत गांधीनगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो यहां दीवार पर लिखा हुआ था- ‘जाओ मेरी जान अब लौट कर नहीं आऊंगा, तुम खुश रहना।’ पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कहा कि दीवार पर लिखे सुसाइड नोट से लग रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग में असफल रहने पर आत्महत्या का है। हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है।