Balrampur Crime

Balrampur Crime: प्रदीप..! तुमसे मोहब्बत करती हूं…सच्चे प्यार की कीमत ऐसे चुकानी पड़ी..पढ़िए छत्तीसगढ़ की ये प्यार का अंत…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Balrampur Crime: बलरामपुर। एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस की टीम ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम के चक्कर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था और लाश को वही छोड़कर फरार हो गया था।

Balrampur Crime: प्रदीप से बेइंतहा प्यार करती थी सरस्वती

Balrampur Crime: मृतिका का नाम सरस्वती गोंड़ था और वह ग्राम पंचायत भुलसी कला की रहने वाली थी। 2 जून वह अपने घर से बिना बताए निकल गई थी और उसने फोन पर ही अपने प्रेमी, जिससे वह स्कूल समय से ही बेहद प्यार करती थी उसे फोन करके बुलाया।

 

 

Balrampur Crime
Balrampur Crime

 

 

READ MORE: Minister Lakhma: मंत्री लखमा का बड़ा बयान….कोई भी पोंगा पंडित आ जाए, फर्क नहीं पड़ेगा..रमन सिंह, राजेश मूणत को लेकर कही ये बड़ी बात…

 

Balrampur Crime: प्रदीप यादव सरस्वती से प्रेम नहीं करता था

Balrampur Crime: मृतिका ने अपने प्रेमी को जंगल में मिलने के लिए बुलाया था और उससे कहा कि वह उससे स्कूल के समय से ही बेहद प्यार करती है और वह उसके बिना नहीं रह पाएगी। वह उसके साथ उसके घर में रहना चाहती है, लेकिन आरोपी प्रदीप यादव सरस्वती से प्रेम नहीं करता था। उसने कहा कि वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा।

Balrampur Crime: प्रेमी के साथ चलने की जिद पड़ी भारी

Balrampur Crime: दूसरी तरफ सरस्वती प्रदीप से बेइंतहा प्यार करती थी और जब उसने रखने से मना किया तो उसके पीछे-पीछे उसके साथ घर जाने लगी। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दिया। कुसमी पुलिस को जंगल में अज्ञात युवती की लाश मिलने की सूचना मिली और इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

 

Balrampur Crime: सबसे पहले मृतका की शिनाख्त किया

Balrampur Crime: पुलिस की टीम ने सबसे पहले मृतका की शिनाख्त किया और फिर प्रथम दृष्टया ही हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी पुलिस की टीम ने साइबर सेल और मोबाइल काल के आधार पर लड़की की पहचान की फिर उसी के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी।

 

READ MORE: Raipur Breaking : पंजाब नेशनल बैंक के ATM में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें भी जली … ऊपर मंजिल में फंसे कई लोग … देखें ये भयानक Video

 

Balrampur Crime: पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया

Balrampur Crime: पुलिस ने मामले में तीन चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। ऐसे में प्रदीप यादव से मृतिका की फोन पर ज्यादा बात हुई थी। पुलिस ने उसी से जब पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया।

Balrampur Crime: दिन के भीतर हत्या के इस मामले को सुलझा लिया

 

पुलिस ने 4 दिन के भीतर हत्या के इस मामले को सुलझा लिया है। स्कूल की पहचान कब बेइंतहा प्यार में बदल गई सरस्वती को पता ही नहीं चला और वह प्रदीप को मन ही मन पति मान बैठी थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे सच्चे प्यार की कीमत अपनी जान गवांकर चुकानी पड़ेगी।

 

READ MORE: JD Transfer: रायपुर JD प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए, देखिए आदेश