रायपुर। पांच दिवसीय श्रीश्रीश्री शोलापुरी माता पूजा समिति भनपुरी के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन 23 से 28 अप्रैल तक किया गया। समिति के द्वारा लगातार 17वां वर्ष से आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।
बता दें कि विगत वर्ष श्रीश्रीश्री शोलापुरी माता पूजा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से संभव हो सका। विगत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी श्रीश्रीश्री शोलापुरी माता पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के ये हैं पदाधिकारी
संरक्षक नागभूषण राव, अध्यक्ष पी पापा राव, उपाध्यक्ष एमवासु राव, कोषाध्यक्ष एम त्रिनाथ राव, कार्यवाहक वाय गोविंद राव,सचिव ते कृष्णा राव, पूजा प्रभारी ए शंकर राव, डी यरन्ना, ई लोकेश, आई लोकनाथ, डिक्स रामू, जी चंद्रशेखर राव आदि है।
पूजा विवरण
राटा संकल्प-23 अप्रैल-मंगलवार
माताजी का आगमन-24 अप्रैल बुधवार
शोभायात्रा- माताजी का मंदि से पूजा पंडाल की ओर से आगमन
महाभोग भंडारा-28 अप्रैल रविवार