Minister TS Singhdev: रायपुर: छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग का लुत्फ़ उठाया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Minister TS Singhdev: टी एस सिंहदेव ने वीडियो शेयर कर लिखा – आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी। कभी नहीँ! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था।