ts singhdev

Minister TS Singhdev: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, हजार फुट ऊपर से लगाई छलांग, देखें वीडियो

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

Minister TS Singhdev: रायपुर: छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग का लुत्फ़ उठाया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

 

ts singhdev
ts singhdev

Minister TS Singhdev: टी एस सिंहदेव ने वीडियो शेयर कर लिखा – आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी। कभी नहीँ! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था।