IAS Transfer : रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने 41 IAS अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस लिस्ट में 11 जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है, जिनमें दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़ और बिलासपुर शामिल हैं।
– कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
– मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ के नए कलेक्टर बनाए गए हैं
– संजय कन्नौजे को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है
– नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है
– कुंदन कुमार अब मुंगेली जिले के कलेक्टर होंगे
IAS Transfer : कुछ अधिकारियों को उनके काम में लापरवाही और शिकायतों के कारण हटाया गया है। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव रहे सर्वेश्वर भुरे को राजनांदगांव जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वे पहले रायपुर और दुर्ग जैसे बड़े जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं।
– इंद्रजीत चंद्रवाल को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का कलेक्टर बनाया गया
– संजय अग्रवाल को बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई
– दिव्या उमेश मिश्रा अब बालोद की कलेक्टर होंगी
– जन्मेजय महोबे को जांजगीर का कलेक्टर बनाया गया
IAS Transfer : पूर्व बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। रायगढ़ कलेक्टर रहे कार्तिकेय गोयल को हटाकर खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग का संचालक बनाया गया है।
IAS Transfer : सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer : देखें लिस्ट