India Vs Australia:रायपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को खुमार पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर के बाद अब लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड है।
India Vs Australia: यहीं वजह है कि छत्तीसगढ़ प्रभारी सैलजा कुमारी और सीएम भूपेश बघेल भी क्रिकेट प्रेमियों और रायपुरियंस के साथ मिलकर रायपुर इंडोर स्टेडियम में बड़े स्क्रीन पर मैच देख रहे हैं। इसके साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, विनोद वर्मा, विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद हैं।
India Vs Australia: बता दें कि आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। फिलहाल, विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी हो रही है। भारतीय टीम को सधी शुरुआत मिली।
India Vs Australia: हालांकि, शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। वह 4 रन ही बना सके। भारत ने 7वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा तूफानी 47 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने एक चौका लगाया और अपना विकेट गंवा बैठे। भारत ने 81 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 25.4 ओवरों में तीन विकेट पर 134 रन है.