Indian Post Department Bharti

Indian Post Department Bharti: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, देखे आयु सीमा, यहां जानिए आवेदन की प्रक्रिया

Featured करियर देश-विदेश

 

Indian Post Department Bharti: 10वी पास के लिए निकली भर्ती,देखे आयु सीमा अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये आपके लिए है एकदम शानदार मौका इस भर्ती के लिए जल्द आवेदन करने की प्रक्रिया को डिटेल में समझाते है तो बने रहिये अंत तक-

 

Indian Postal Department Bharti हेतु आवेदन शुल्क

Indian Post Department Bharti: Indian Post Department Bharti के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह पूर्णतः निःशुल्क आवेदन कर सकता है। Indian Post Department Bharti हेतु आयु सीमा अधिकतम 56 वर्ष रखी गई थी. इसके अलावा सभी वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में रखा जाएगा, जिनको सरकार की ओर से आयु सीमा में छूट है, उनके लिए आयु की गणना Notification के अनुसार की जाएगी। Indian Post Department Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता बीमा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

 

Indian Post Department Bharti: Indian Postal Department Bharti हेतु सुचना प्रपत्र

Indian Post Department Bharti: Indian Post Department Bharti हेतु आवेदन पत्र भरने के लिए आपको अधिसूचना डाउनलोड करनी होगी, फिलहाल इसकी अधिसूचना जॉब अपडेट में प्रकाशित की गई है जिसकी आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। Indian Post Department Bharti हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद अधिसूचना के अंदर एक आवेदन पत्र होता है.

Indian Post Department Bharti: जिसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी होगी और आवेदन पत्र में अधिसूचना में दिए गए पॉकेट पर सामान रखना होगा। ध्यान दें कि आवेदन पत्र जारी होने की तारीख से 45 दिन पहले प्राप्त किया जाना चाहिए।