IPS transfer : रायपुर: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। आदेश के अनुसार कई जिलों के एसपी बदले गए है। 20 आईपीएस अफ़सरों का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग ने जहां सरगुजा और राजनांदगांव पुलिस रेंज में आईजी बदले हैं, वहीं 9 जिलों में एसपी भी बदल दिए गए हैं.
IPS transfer : आदेश के मुताबिक, राजेश अग्रवाल सरगुजा एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल दुर्गा एसपी, भावना गुप्ता बलोदाबाजार भाटापारा एसपी, सूरज सिंह धमतरी एसपी, लक्ष्य शर्मा खैरागढ़ एसपी, आंजनेय वार्ष्णेय सारंगढ़, योगेश पटेल बालोद एसपी, एस आर भगत गौरेला पेंड्रा एसपी, विजय पांडे को जांजगीर का एसपी बनाया गया है।
IPS transfer : IPS transfer : देखें लिस्ट