Local Train Viral Video: नई दिल्ली: एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रेन के गेट पर बैठे शख्स को जब एक यात्री ने …अंकल उठा जाओ …कहा तो उसका रिएक्शन देख लोग अपनी हंसी नहीं रो पा रहे हैं। ये पूरा वाक्या मुंबई लोकल ट्रेन का है। गेट के पास आमतौर पर कुछ लोग बैठे रहते हैं। इसी तरह एक व्यक्ति गेट के पास बैठा हुआ था।
Local Train Viral Video: एक यात्री ने उससे कहा- ह्यअंकल जी उठ जाओ, बोरीवली आने वाला है। इस पर गेट पर बैठा व्यक्ति सिर ऊपर उठाकर देखता तो है लेकिन उठता नहीं। कुछ अन्य लोगों ने जब उसे टोका तो यात्री ने फिर कहा- अंकल जी उठ जाओ, बोरीवली आने वाला है, फिर आप बैठ जाना।
Local Train Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Local Train Viral Video: ट्रेन के गेट पर बैठा आदमी पूछता है कि अरे बोल किसको रहे हो? इस पर यात्री कहता है कि बैठा कौन है? इस पर सामने बैठा आदमी कहता है कि तो अंकल कौन है? दरअसल ट्रेन के गेट पर बैठा शख्स अंकल कहे जाने से नाराज हो गया था और वह इसीलिए जवाब नहीं दे रहा था और ना ही वहां से उठ रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Local Train Viral Video: एक ने लिखा, आप किसी को अंकल/आंटी और कहीं भी नहीं कह सकते; यह अपमान है! कुछ लोगों को गंभीरता से सामान्य शिष्टाचार सिखाया जाना चाहिए।ह्ण एक अन्य ने लिखा, ऐसा जवाब मिला है कि अगली बार किसी को अंकल बोलने से पहले जरूर सोचेगा।
Never call someone UNCLE inside a #MumbaiLocal😂😂😂 pic.twitter.com/hu8oPLYHSS
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) October 15, 2023
Local Train Viral Video: मैं तो हर किसी को भाई या भाऊ कहता हूं
Local Train Viral Video: एक ने लिखा, मैं तो हर किसी को भाई या भाऊ कहता हूं, अगर बाल सफेद हैं तो ही अंकल कहता हूं। एक बार एकभाई भड़क गए थे। एक ने लिखा, किसी का नाम लेकर बोलने से अच्छा तो अंकल या चाचा बोलना ठीक है। शब्दों में नरमी और सम्मान होना चाहिए, कुछ भी कहकर बुला सकते हैं।
Local Train Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं मजे
Local Train Viral Video: सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, अंकल कहने से भड़का शख्स मुंबई से सटे विरार में रहता है। लोगों का कहना है कि अंकल कहने से उनका भड़कना जायज है। अंकल, आंटी, भाई, चाचा कहने से पहले सामने वाले को देखना चाहिए तो कुछ का कहना है कि सम्मानपूर्वक बात करनी चाहिए, उसके लिए आप अंकल भी बोल सकते हैं।