Lok Sabha Chunav Result 2024:गुजरात: गुजरात की राजधानी गांधीनगर से अमित शाह ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. उन्होंने 4 लाख से ज्यादा वोटों से उनकी जीत हुई है. देश के सबसे हाई प्रोफाइल लोगों में अमित शाह का नाम शामिल है. अमित शाह एक बार फिर गुजरात के गांधीनगर सीट से चुनाव जीत गए है. वैसे तो पूरा गुजरात ही भाजपा का गढ़ है, मगर यहां की गांधीनगर सीट को भाजपा सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. इस शहरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता कर चुके हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024:शाह ने 2019 के चुनाव में साढ़े पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. भाजपा का लक्ष्य जीत के इस अंतर को 10 लाख से अधिक के आंकड़े तक पहुंचाना है.
Lok Sabha Chunav Result 2024:वर्ष 2019 में भाजपा के सीआर पाटिल ने गुजरात की नवसारी सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 6.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. यह 2019 के चुनाव में देश में जीत का सबसे बड़ा अंतर था.
Lok Sabha Chunav Result 2024:साल 1991 से 2014 तक आडवाणी गांधीनगर से छह बार जीते. 1996 में वाजपेयी के लिए उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट के साथ-साथ लखनऊ से भी चुनाव लड़ा था. दोनों सीट से निर्वाचित होने के बाद वाजपेयी ने लखनऊ सीट अपने पास रखी थी. इसके बाद गांधीनगर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के विजय पटेल के खिलाफ बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को मैदान में उतारा था लेकिन वह हार गए थे.