LPG Gas Cylinder Price 4 May 2023 : कामर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder )की कीमतों में 100 रुपये तक कमी किया गया है। दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हुआ है।सरकार आम आदमी को बड़ी राहत देने के फिराक में नजर आ रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder )के कीमतों में 100 रुपये कमी की खबर आ रही है। इंडियन आयल ने नई दरें लागू की है।
LPG Gas Cylinder Price 4 May 2023 : फिलहाल सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में कोई कमी नहीं किया है। साथ पिछले कुछ दिनों से सरकार कामर्शियल गैस पर काफी बेहरबानी दिखा रही है। जिसके बाद कामर्शियल की कीमतों में काफी कमी आयी है। इस वर्ष दो से तीन बार कीमतों में कमी आ चुकी है।
LPG Gas Cylinder Price 4 May 2023 : आपको बता दें कि रसोई गैंस की कीमतों में 6 जुलाई को अंतिम परिवर्तन किया गया था। जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल उपभोक्ताओं को उसी रेट में सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं।
दिल्ली में 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये बजाय 1885 रुपया, कोलकाता में 2095.50 रुपया, 1995.50 रुपया, मुंबई में 1844 रुपया और चेन्नई में 2045 रुपये में मिलने लगेगा।
LPG Gas Cylinder Price 4 May 2023 : 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट ( LPG Price 3 May 2023)
लखनऊ – 1090.5
उदयपुर – 1084.5
आईजोल – 1205
श्रीनगर – 1169
बेंगलुरू – 1055.5
कन्या कुमारी – 1137
अंडमान – 1129
रांची – 1110.5
शिमला – 1097.5
डिब्रूगढ़ – 1095
लेह – 1299
इंदौर 1081
कोलकाता – 1079
देहरादून – 1072
चेन्नई – 1068.5
आगरा – 1065.5
चंडीगढ़ – 1062.5
विशाखापट्टनम – 1061
अहमदाबाद – 1060
पटना – 1142.5
भोपाल – 1058.5
जयपुर – 1056.5
दिल्ली – 1053
मुंबई – 1052.5