LPG cylinder

LPG cylinder: LPG सिलेंडर के दाम को लेकर बड़ा अपडेट, यहां फटाफट चेक करें लेटेस्ट कीमत

Featured देश-विदेश बिजनेस

LPG cylinder: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है. पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी. हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.मई के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर में 171.50 रुपये की कटौती की गई है.

 

LPG cylinder: लगातार दूसरे महीने आई कमी

 

LPG cylinder: कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है. इस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गया है.

 

LPG cylinder: कहां कितनी है कीमत

 

LPG cylinder: दिल्ली में इसकी कीमत 1103.00 रुपये है। हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। मुंबई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये रह गई है। इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत कोलकाता में 2132.00 रुपये, मुंबई में 1980.00 रुपये और चेन्नई में 2192.00 रुपये थी।

LPG cylinder: हर महीने की एक तारीख को गैस का दाम रीवाइज होते हैं

 

LPG cylinder: बता दें कि हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं. एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. उस समय इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती हुई थी, जबकि मार्च में कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे.